गुमला: जिला के रायडीह थाना क्षेत्र के लाटू डूमरटोली 26 अप्रैल को हुए भक्ति देवी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार हमेशा नशे में रहने और अक्सर मारपीट करने की आदतों की वजह से भक्ति देवी की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक पूरे मामले में हत्यारे ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- Murder In Gumla: एसपी और एसडीपीओ आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर कैंची से गोदकर युवक की हत्या
बेटे ने की मां की हत्या: पुलिस के अनुसार भक्ति देवी की हत्या उसके ही बेटे सेठी सिंह ने की है. हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद सेठी सिंह ने अपने गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी श्रीरील मरांडी ने बताया कि 26 अप्रैल को लाटू डूमरटोली निवासी महेंद्र सिंह के द्वारा अपने पत्नी भक्ति देवी की हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था. जिसपर एसपी के निर्देश पर टीम का गठन करते हुए छानबीन शुरू की गई . जांच के दौरान हत्या में सेठी सिंह का हाथ होने की बात सामने आयी. आई जिसके बाद उसे हिरासत में ले पूछताछ किया गया. जिसमें उसने बताया कि वह अपनी मां के दारू पीने और मारपीट की आदत से बहुत परेशान था. 25 अप्रैल की शाम भी वह बिना खाना बनाएं नशे की हालत में घर से बाहर चली गई. घर बुलाने के दौरान वह मारपीट करने लगी. जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.
आरोपी भेजा गया जेल: मामले के खुलासे के बाद सेठी सिंह को मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार हत्या का मामला सामने आने पर एसपी के निर्देश पर टीम का गठन करते हुए छानबीन शुरू की गई जिसमें मृतिका के पुत्र सेठी सिंह की हाथ होने की बात सामने आई. जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया.