झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Gumla: गुमला में मां पर जानलेवा हमला करने वाला पुत्र गिरफ्तार, मामूली सी बात पर मां को मार दिया था चाकू - पेट में चाकू गोद दिया

मां पर जानलेवा हमला करने का आरोपी पुत्र पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दो सप्ताह पूर्व मामूली बात पर आरोपी ने अपनी मां पर चाकू से हमला कर दिया था.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-June-2023/jh-gum-01-putr-girftar-pkg-jhc10058_10062023193036_1006f_1686405636_630.jpg
Son Arrested For Murderous Attack On Mother

By

Published : Jun 10, 2023, 9:50 PM IST

गुमला:जिले के पुसो थाना क्षेत्र स्थित लरंगो करंज टोली में अपनी मां को चाकू मारने वाले आरोपी पुत्र को पुलिस ने घटना के आठ दिनों के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुसो थाना की पुलिस ने शनिवार को आरोपी 30 वर्षीय बुधराम उरांव को उसके घर से ही दबोचा है. आरोपी को गिरफ्तार कर कर पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटना के बाद से आरोपी पुत्र गांव से फरार चल रहा था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी. जिसमें पुलिस को शनिवार को सफलता हाथ लगी है.

ये भी पढ़ें-Gumla News: आपसी विवाद में पति ने खोया आपा, कर दी पत्नी की हत्या

मामूली बात पर दो सप्ताह पूर्व मां को मार दिया था चाकूः जानकारी के अनुसार लगभग दो सप्ताह पूर्व बूढ़ी करम पर्व के दौरान मामूली सी बात पर कलियुगी पुत्र ने पेट में चाकू मारकर मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. मामूली सी बात पर क्रोधित होकर बुधराम उरांव पहले मां से उलझ पड़ा और इसके बाद बुधमनीया देवी के पेट में चाकू गोद दिया था. वहीं पेट में चाकू लगने के बाद महिला वहीं गिरकर बेहोश हो गई थी. उसका काफी खून बह गया था. जिसके बाद आनन-फानन में बुधमनीया देवी को इलाज के लिए सिसई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है.

ग्रामीण घटना की कर रहे निंदाः वहीं गांव में हुई इस घटना के बाद ग्रामीण स्तब्ध थे. सभी घटना को लेकर आरोपी पुत्र की काफी निंदा कर रहे थे. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी थी. इधर वारदात को अंजाम देने के बाद बुधराम उरांव फरार हो गया था. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही थी. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. जिसमें पुलिस को शनिवार को सफलता हाथ लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details