गुमला: जिले के सिसई सेवा दल की टीम ने हाथियों के आतंक से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. सेवा दल की टीम ने हाथियों ने जिन जगहों को ध्वस्त किया था, उन जगहों का निरीक्षण कर पीड़ित परिवारों का हाल जाना.
पीड़ित परिवार का दर्द
सेवा दल की टीम ने बताया कि ग्रामीणों और हाथी के कोहराम और उथल-पुथल से पीड़ित परिवार के लोगों ने अपने दुख दर्द को बहुत ही गंभीरता से बताया. जिससे पता चलता कि पूर्व में पीड़ित लोगों को जिस प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया गया था. लगभग 15 दिन से अधिक होने को है लेकिन अभी तक 40 केजी चावल के अलावा कुछ भी मुहैया नहीं कराया गया है. लोग विभागीय लोगों से आशा जताए हैं कि पूर्ण रूप से सहयोग मिले. ऐसे में विभाग की ओर से पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द जो मुआवजा है, उसे संज्ञान में लेकर पूरा करने की आवश्यता है. जिससे जो भी नुकसान हुआ है जैसे घर और साल भर के उपज और खाद्य पदार्थों की पूर्ति हो सके.