गुमला: पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप, तिलकेश्वर गोप सहित अन्य उग्रवादियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान एसपी समेत सुरक्षा बल जंगल और पहाड़ों की खाक छानते रहे.
अभियान के दौरान जनार्दनन स्थानीय ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उसका जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि पुलिस आपकी मदद के लिए है. उग्रवादियों की वजह से विकास कार्य प्रभावित होता है. जब तक क्षेत्र में शांति नहीं रहेगी, तब तक क्षेत्र का विकास भी नहीं होगा. इसलिए वे उग्रवादी गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, ताकि उनपर अंकुश लगाया जा सके. एसपी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनका नाम गुप्त रखा जाएगा. इनामी पीएलएफआई उग्रवादियों को पकड़ने में मदद करने वालों को इनाम के साथ-साथ पुरस्कृत भी किया जाएगा.