गुमला: रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो के नावाटोली नहर मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. इसमें से एक युवक की मौत शनिवार को ही हो गई थी, जबकि दो युवकों ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इधर इस हादसे में दो युवक अभी गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में भरनो थाना क्षेत्र के मकरा गांव निवासी परमेश्वर उरांव (18), बिन्देश्वर उरांव (16) और कर्रा थाना क्षेत्र के बमरला गांव निवासी भक्तु गोप (22) शामिल हैं. घायलों में मकरा गांव निवासी प्रकाश लोहरा और लापुंग थाना क्षेत्र के पोकटा गांव निवासी बजरंग लोहरा शामिल हैं.
गुमला में दो बाइक की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हुई, दो युवकों ने रिम्स में तोड़ा दम - बाइक की टक्कर
रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो के नावाटोली नहर मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. इसमें से एक युवक की मौत शनिवार को ही हो गई थी, जबकि दो युवकों ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-धनबाद में बाइकसवारों की सीधी टक्कर, देखिए कैसे हुआ एक्सीडेंट
बता दें कि शनिवार को एक बाइक पर सवार होकर परमेश्वर, बिन्देश्वर और प्रकाश तीनों दोस्त तेज गति से भरनो चौक की तरफ जा रहे थे. दूसरी बाइक से भक्तु गोप और बजरंग लोहरा बेड़ो की ओर जा रहे थे. रास्ते में दोनों बाइकों की तेज गति के कारण नावाटोली नहर मोड़ के समीप सीधी भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इसमें घटनास्थल पर ही मकरा गांव निवासी परमेश्वर उरांव की मौत हो गई.
घटना की सूचना पर थानाप्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. रिम्स में ही इलाज के क्रम में मकरा निवासी बिन्देश्वर और बमरला निवासी भक्तु गोप की मौत हो गई. बाकी दोनों घायलों का इलाज रिम्स में चल रहा है.
इधर, भरनो पुलिस द्वारा परमेश्वर उरांव के शव को गुमला से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. मकरा गांव में दो युवकों की एक साथ मौत पर होली का उत्सव मातम में बदल गया. दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.