गुमला: गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम भाग एक में सुबह 9:00 बजे होगा. जिसकी तैयारी जोर शोर से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही है. इसके साथ ही स्टेडियम में गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास भी पिछले 4 दिनों से लगातार किया जा रहा है जिसको लेकर जिले के एसपी और जिला प्रशासन के अधिकारी ने परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया है.
जानकारी के अनुसार कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल, कॉलेज की एनसीसी और स्काउट की टीम परेड में शामिल नहीं होंगी. इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड समारोह में जेएमपी, डीएपी, होमगार्ड, वनरक्षी और सीआरपीएफ के जवान ही शामिल होंगे.