तीन बच्चों की मां के साथ 19 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार - Jharkhand News
झारखंड में दुष्कर्म के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं (Rape in Jharkhand). इस बार एक 19 वर्षीय युवक ने तीन बच्चों की मां के साथ दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
गुमला:झारखंड में दुष्कर्म (Rape in Jharkhand) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक 19 वर्षीय युवक ने तीन बच्चे की मां के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया (Rape in Gumla). पीड़िता ने बताया कि वह खेत मे काम कर रही थी. इसी बीच युवक आया और उसका मुंह दबा कर उसके साथ जबरदस्ती की. पीड़िता के अनुसार आरोपी का चेहरा उसे अच्छी तरह याद है.
इसे भी पढ़ें:Gang Rape in Deoghar: देवघर में मानवता शर्मसार, मां के सामने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म
घटना के बाद पीड़िता का पति और पूरे गांव के लोग आरोपी को खोजबीन में लग गए. इस दौरान आरोपी को देख लिया गया लेकिन वह अपने घर में जाकर छिप गया. आक्रोशित ग्रामीण उसका पीछा करते हुए उसके घर जा पहुंचे तभी आरोपी की मां ने घर का दरवाजा बंद कर लिया. ग्रामीणों के दरवाजा पीटने पर आरोपी की मां बाहर आई लेकिन तब तक वह अपने बेटे को पीछे के दरवाजे से भगा चुकी थी. जिसके बाद ग्रामीण फिर उसकी खोज में निकल गए. लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चला.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस भी आरोपी की खोजबीन के लिए निकली लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया. इधर पुलिस पीड़िता का मेडिकल जांच कराते हुए कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. घाघरा थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी पहले भी महुवाडांड़ के एक कांड में जेल जा चुका है.