गुमला: झारखंड में नक्सल बड़ी समस्या है इसे खत्म करने के लिए नक्सलियों के गढ़ में पुलिस सिविक एक्शन प्लान के तहत कार्यक्रम कर रही है. गुमला चैनपुर प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित सिविल गांव में अक्सर भाकपा माओवादी जनअदालत लगाते थे और अपनी फरमान सुनाते थे. उसी स्थान पर गुमला पुलिस और सीआरपीएफ 218 बटालियन ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान मेडिकल शिविर लगा कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. जरूरतमंदों के बीच कंबल, धोती, साड़ी, स्कूल बैग का वितरण किया गया.
सिविल गांव में अक्सर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती थी. लेकिन अब इस गांव की फिजा बदली हुई दिख रही है. मंगलवार को गांव में गोलियों की आवाज की जगह नागपुरी गीत की धुन पर लोग नाचते-गाते नजर आए. कल तक जो ग्रामीण पुलिस और सीआरपीएफ को देखकर घरों में छिप जाते थे. आज उस गांव के लोग पुलिस के साथ नाचते गाते दिखे. ग्रामीण खुल कर पुलिस को अपनी समस्याएं बता रहे थे. पुलिस के अधियारियों ने भी ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिया.