गुमलाः जिले के कुरकुरा थाना क्षेत्र के कुलबुरु कुसुम टोली गांव में लगभग एक एकड़ जमीन पर लगी अफीम को पुलिस प्रशासन ने नष्ट किया. साथ ही लगभग एक लाख रूपए की अफीम और डोडा बरामद किया गया है.
नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 95 डिसमील जमीन पर लगी अफीम को किया नष्ट - गुमला
गुमला के कुरकुरा थाना क्षेत्र के कुलबुरु कुसुम टोली गांव में लगभग एक एकड़ जमीन पर लगी अफीम को पुलिस प्रशासन ने नष्ट किया. साथ ही लगभग एक लाख रूपए की अफीम और डोडा बरामद किया गया है.
जिले के सीमावर्ती इलाके कुरकुरा थाना क्षेत्र में अफीम की खेती की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. लगभग एक एकड़ में लगी अफीम को नष्ट कर दिया. बता दें कि अब से तीन चार वर्ष पूर्व भी कामडारा प्रखंड के इन क्षेत्रों में अफीम की खेती उग्रवादियों के सहयोग से धड़ल्ले से होती थी. यह क्षेत्र अफीम की खेती के लिए सेफ जोन माना जाता था. पिछले कुछ वर्षों में पुलिस की दबिश के कारण अफीम की खेती बंद हो गई थी. लेकिन इस वर्ष फिर से अफीम की खेती की सूचना पुलिस को मिलनी शुरू हो गई है. जिसपर पुलिस ने ये कार्रवाई की.
एसपी ने बताया कि अफीम की खेती कर रहे 3 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में इस वर्ष पहली बार अफीम की खेती की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उग्रवादियों का कभी वर्चस्व रहा करता था. पुलिस इस पर भी जांच कर रही है कि इन खेती में उग्रवादियों या नक्सलियों का हाथ है या नहीं. अगर उनकी संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी.