गुमला: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है. सूबे में पांच चरण में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पूर्व चुनाव-प्रचार के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुमला आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुमला-रांची मार्ग पर स्थित हेलीपैड मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम कर दिए गए हैं. सभा स्थल के चारों ओर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है.
सोमवार को गुमला में गरजेंगे पीएम मोदी, हेलीपैड मैदान में जनता को करेंगे संबोधित - गुमला में मोदी का कार्यक्रम
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुमला आ रहे हैं. मोदी गुमला-रांची मार्ग पर स्थित हेलीपैड मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
कार्यक्रम स्थल
ये भी पढ़ें- पलामू में म्यूजिक वीडियो के साथ मतदान जागरूकता की पहल, गाने के जरिए कहा- ई मौका छोड़ल ठीक नइखे
ओम माथुर नेतैयारियों का लिया था जायजा
बता दें कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने 22 नवंबर को रांची से भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी ओम माथुर गुमला पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा किसी पार्टी से नहीं यहां सशक्त कार्यकर्ताओं की टीम है. इसलिए भाजपा हर हाल में जीत तय करेगी.