गुमला: जिले में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना जिले के छैरिया टगरा के पास की है.
यह भी पढ़ें:शादी समारोह से लौट रहे दंपती को ट्रक ने रौंदा, गर्भवती पत्नी की मौत
जानकारी के मुताबिक, एक टाटा मैजिक गाड़ी जिले के चैनपुर साप्ताहिक बाजार से डोकापाठ जा रही थी. इसी दौरान डोकापाठ जाने के दौरान देर शाम छैरिया टगरा के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में 25 वर्षीय बिरसु असुर की मौत हो गयी, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं कई लोगों को मामूली चोटें भी आईं हैं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया.
ये हुए घायल:घायलों में मरियानी असुर 60 वर्ष, बेचना पाठ, रॉक पत्रिका एक्का, भेड़िया पाठ 60 वर्ष, सुखदेव असुर, मंगरी असुर, लाजरस असुर, मगन असुर, मारियानुस तिग्गा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कई लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
घायलों ने बताया कि वे साप्ताहिक बाजार से टाटा मैजिक गाड़ी से अपने घर लौट रहे थे तभी छैरिया टेंगरा के पास टाटा मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बिरसु असुर 25, पिता साइमन असुर की मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.