झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में 7 दिनों के नवजात की मौत, बच्चे के पिता ने भाई की पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप

गुमला के तुरबूल गांव में एक सात दिनों के नवजात की मौत हो गई. घटना के बाद बच्चे के पिता ने अपने ही भाई की पत्नी पर नवजात की हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat
नवजात की मौत

By

Published : Nov 8, 2021, 10:06 PM IST

गुमला: जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के तुरबूल गांव में सात दिनों के एक नवजात की मौत हो गई. जिसके बाद नवजात के पिता रवि साहू ने शक के आधार पर अपने छोटे भाई की पत्नी के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.

इसे भी पढे़ं: गुमला में त्योहार मनाकर लौट रही वृद्धा को हाथी ने मार डाला, लोगों में दहशत


बताया जा रहा है कि रवि साहू की पत्नी यशोदा देवी अपने सात दिन के नवजात बच्चे के साथ सोई थी. कुछ देर बाद जब वह उठी तो देखा कि उसका नवजात शिथिल पड़ा है. जिसके बाद उसने पति को फोन किया और आनन-फानन में बच्चे को बसिया रेफरल अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया. नवजात के पिता रवि साहू ने रविवार को कामडारा थाना प्रभारी को फोन कर मामले की शिकायत की. उसने अपने छोटे भाई की पत्नी अनुराधा देवी पर नवजात को गला घोंटकर मारने का आरोप लगाया है.

आपसी विवाद में दी गई थी नवजात को मारने की धमकी

वहीं सोमवार को रवि साहू ने कामडारा थाना में आवेदन देकर बताया कि रविवार को मेरी पत्नी यशोदा देवी दिन में अपने बच्चे के साथ सो रही थी. जिसका फायदा उठाकर छोटे भाई की पत्नी अनुराधा ने चुपके से नवजात का गला घोंट दिया. रवि के छोटा भाई महेन्द्र साहू को तीन बेटी है. रवि की शादी महेंद्र के बाद हुई है. रवि को कुछ दिनों पहले बेटा हुआ था. घर में अक्सर आपस में दोनों की पत्नी की लड़ाई होती थी. जिसमें अनुराधा नवजात के मरने की बात करती थी. घटना के दिन भी दोनों परिवार में लड़ाई हुई थी. जिसमें अनुराधा ने नवजात को जान से मारने की धमकी दी थी. उसी दिन नवजात की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details