झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में सर्च अभियान में जेजेएमपी के हथियार का जखीरा बरामद, छापेमारी में भागे नक्सली - गुमला मे सर्च अभियान

गुमला में सर्च अभियान में जेजेएमपी के हथियार का जखीरा बरामद किए गए हैं. इस कार्रवाई में प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य बहुरा मुंडा भागने में सफल हो गया. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

Naxal organization JJMP weapons recovered in search operation in Gumla
गुमला

By

Published : Jun 21, 2022, 10:30 PM IST

रांचीः सर्च अभियान में पुलिस को हथियार का जखीरा मिला है. इसक लेकर एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. लेकिन इस कार्रवाई में प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य बहुरा मुंडा मौके से भागने में सफल हुआ.

इसे भी पढ़ें- पुलिस को सफलताः दो राइफल और 87 कारतूस बरामद, उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने छुपाए थे हथियार

गुमला जिला अंतर्गत पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. जिला के एसपी एहतेशाम वकारीब के निर्देश पर गुमला जिला के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र में मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान विगत कई वर्षों से फरार चल रहे प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य बहुरा मुंडा कुटुमा निवासी के क्षेत्र में अपने साथियों के साथ एकत्रित हो बड़ी घटना को अंजाम देने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया.

देखें पूरी खबर


जिसके बाद लुरु स्थित ठिकानों में पहुंचकर छापेमारी की गई लेकिन इस दौरान अंधेरा व जंगल का फायदा उठाकर भागने में सभी सफल रहे. हालांकि गुमला पुलिस को इस दौरान एक लोडेड .303 रायफल, बोल्ट एक्शन राइफल, मैगजीन सहित चार .303 का जिंदा राउंड, एक .22 का देसी पिस्टल, दो देसी भरथुआ बंदूक बरामद किए गए. फिलहाल इलाके में छापेमारी अभियान चालू है. एसपी ने बताया जेजेएमपी का सकिय सदस्य बहुरा मुंडा के खिलाफ में घाघरा व बिशुनपुर थाने में कई मामला दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details