झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी की छत का प्लास्टर गिरने से 6 से अधिक बच्चे घायल, सभी अस्पताल में भर्ती - Jharkhand news

गुमला के घाघरा प्रखंड स्थित नौडीहा बरटोली आंगनबाड़ी केंद्र का प्लास्टर गिरने से कई बच्चे घायल हो गए (falling plaster of Anganwadi ceiling). सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) में भर्ती कराया गया है.

children injured due to falling plaster of Anganwadi ceiling
children injured due to falling plaster of Anganwadi ceiling

By

Published : Aug 6, 2022, 6:01 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 8:00 PM IST

गुमला: जिले के घाघरा प्रखंड स्थित नौडीहा बरटोली आंगनबाड़ी केंद्र (Naudiha Bartoli Anganwadi Center) में शनिवार दोपहर छत का प्लास्टर अचानक से टूटकर गिरने (falling plaster of Anganwadi ceiling) से वहां मौजूद 6 से अधिक बच्चे घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर डीसी सुशांत गौरव भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें:Jharkhand: डायन बिसाही के आरोप में की थी सामूहिक हत्या, 9 साल बाद 19 महिलाओं को आजीवन कारावास की सजा


घाघरा प्रखंड के नौडीहा बरनटोली आंगनबाड़ी केंद्र में छत का प्लास्टर गिरने से 6 बच्चे घायल हो गए (falling plaster of Anganwadi ceiling). इस मामले में आंगनबाड़ी सेविका बताती हैं कि वह आंगनबाड़ी भवन काफी जर्जर है. वहां बरसात का पानी जमा हो जाता है. उन्होंने कहा कि इस बारे में विभाग को कई बार लिखित आवेदन दिया गया है. इसके बावजूद अब तक उसके ना ही मरम्मत हो सकी है और ना ही कोई व्यवस्था ही की गई.

देखें वीडियो


कहा जा रहा है कि वहां टीकाकरण का काम चल रहा था, जिसके कुछ समय बाद अचानक से जर्जर छत का प्लास्टर टूट कर गिर गया. इस हादसे में 6 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सूचना मिलने पर विभागीय और जिला के अन्य वरीय अधिकारी भी अस्पताल में पहुंचे और घायल बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली. इस विषय पर समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा ने बताया है कि सूचना मिलने पर सीडीपीओ सहित अन्य कर्मियों को जांच के लिए भेजा गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Aug 6, 2022, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details