गुमला: महिला थाना में छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले की रहने वाली एक लड़की ने गुमला के आजाद बस्ती के रहने वाले अजीम अंसारी पर एफआईआर किया है. लड़की ने अजीम उर्फ रेहान उर्फ राजू पर नाम बदल कर यौन शोषण और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.
जानकारी देते थाना प्रभारी 2012 में हुआ था कॉन्टैक्ट
महिला थाना में दिए गए आवेदन में लड़की ने कहा है कि वह जशपुर जिले के लोदाम थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वर्ष 2012 में जशपुर मेला में लगाए ज्वेलरी दुकान में उससे बातचीत हुई. वहीं फुसलाकर मोबाइल नंबर उसने मांगी और फिर प्यार करने की बात कह कर बहकाने लगा. लड़की ने आवेदन में कहा है कि उससे बात करते-करते वो भी उसके झांसे में पड़ गई.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने को लेकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
'2018 को गुमला लाया'
13 अगस्त 2018 को बाइक से वो जशपुर से शादी का झांसा देकर अपने साथ गुमला ले आया. अजीम उसे अपने एक दोस्त के घर रखा फिर किराये के घर में रखने लगा. शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा. एक दिन वह अपने घर आजाद बस्ती लेकर गया तब पता चला कि वह मुस्लिम है.
ये भी पढ़ें-एसीबी और मेयर में छापेमारी को लेकर ठनी, एक दूसरे को समझाया कानूनी प्रावधान
पुलिस कर रही छापेमारी
गुमला के थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शंकर ठाकुर ने कहा कि लड़का और लड़की में लव अफेयर था. एक दिन पहले लड़के ने मारपीट किया जिसके बाद लड़की ने थाने में आकर लड़के के खिलाफ मारपीट और यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि लड़की के आवेदन में कहा गया है कि लड़के ने अपना नाम और धर्म बदलकर झांसे में लेकर उसके साथ यौन शोषण किया है और उसके साथ मारपीट की गई है. फिलहाल लड़की का मेडिकल कराया गया है और आरोपी लड़के की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.