गुमलाः जिले में सामूहिक दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. मामला सुरसांग थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक नाबालिग है. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Gumla Crime News: अज्ञात युवक का शव बरामद, सड़ी-गली हालत में मिली लाश
दरअसल गुमला जिले के सुरसांग थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना शनिवार की रात 9 बजे की है. जिसके बाद रविवार को किशोरी के परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत थाना में जाकर की. बताया जा रहा है कि किशोरी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. लड़की एक शादी समारोह में गई थी. शादी समारोह से शनिवार की रात शौच करने के लिए पानी ले जाने के क्रम में पहले से घात लगाकर बैठे तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया. जबरन मुंह दबाकर लड़की को घर से कुछ दूर ले जाकर उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया. लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी.
मामले में परिजनों से शिकायत मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. पुलिस ने दुष्कर्म में शामिल तीन लोगों में दो को धर दबोचा. जिसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. वही दूसरा आरोपी जो कि नाबालिग है, उसे बाल सुधार गृह भेजा गया. वहीं तीसरा आरोपी अभी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान ने बताया है कि इस मामले पर सुरसांग थाना कांड संख्या 07/23 दर्ज किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मामले के एक अन्य आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.