गुमलाः जिले के रायडीह थाना अंतर्गत सिकोई की एक नाबालिग ने घर में आत्महत्या कर ली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल गुमला भेजा.
यह भी पढ़ेंःसरकारी कंपनियों को बेचने के लिए सरकार तैयार, आरक्षण पर फिर हो सकता है रार
वहीं किशोरी की मां ने बताया कि सुबह नाश्ता करने के बाद जब उससे बकरी चराने को कहा तो उसने घर में ही रहने की बात कही. इस दौरान बाहर निकलते ही उसके पुत्र ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बहन ने फांसी लगा ली.
जिसके बाद आनन-फानन में उसे उतारक रायडीह स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर रायडीह पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गुमला भेजा,जहां लेडी डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
डॉक्टर ने बताया कि किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना जैसा प्रतीत हो रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा. वहीं पुलिस ने किशोरी की मां के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है.