झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Gumla: नाबालिग की हत्या से इलाके में सनसनी, वजह का पता लगा रही पुलिस - घाघरा थाना क्षेत्र

गुमला में हत्या (murder in Gumla) का मामला सामने आया है. घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी गांव में नाबालिग की हत्या से इलाके में सनसनी है. पुलिस शव कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है. अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है.

Minor boy murder in Gumla
घाघरा थाना

By

Published : Jun 5, 2022, 7:46 PM IST

गुमलाः जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी गांव के रहने वाले एक 17 साल के नाबालिग लड़के की हत्या (Minor boy murder) का मामला सामने आया है. अपराधियों ने उसकी गला दबाकर हत्या की है. रविवार सुबह लड़के का शव मिलने पर इलाके में सनसनी है. पिता ने आशंका जताई है कि शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गला घोटकर उसके पुत्र की हत्या कर दी है.

इसे भी पढ़ें- Murder in Jamshedpur: पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला महिला का शव, लाश की नहीं हो पाई शिनाख्त

गुमला में नाबालिग की हत्या में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पिता ने बताया कि वो और उसका पुत्र बेटा शनिवार शाम को डैम के किनारे अपने खेत में हल चलाकर घर लौटे. उसका बेटा कुछ देर पहले हल बैल लेकर घर आया और खाना खाकर गांव की तरफ निकल गया. पिता ने बताया कि इसके बाद वो घर पहुंचा और खाना खाकर कुछ देर तक अपने बेटे का इंतजार किया. फिर परिवार के लोगों ने सोचा कि किसी दोस्त के यहां उनका पुत्र सो गया होगा.

देखें पूरी खबर

जिसके बाद रविवार की सुबह में डैम के किनारे अपने खेत गया तो वहां उसने देखा कि उनके ही खेत में मेरे बेटा का शव पड़ा हुआ है. पिता ने बताया कि उसके गले में रस्सी का निशान है. इसके बाद इसकी सूचना पिता ने गांव वालों को दी और इसके बाद घाघरा पुलिस को घटना की पूरा जानकारी दी गयी. वहीं सूचना मिलते ही घाघरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर नाबालिग के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है. लेकिन अब तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details