गुमला: शहर थाना क्षेत्र के डोम्बाटोली गांव के पास बीती रात उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एक सदस्य अजय गोप की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना सोमवार सुबह जब ग्रामीणों को मिली तो घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गुमलाः उग्रवादी संगठन PLFI के एक सदस्य की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - गुमला में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई
गुमला में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एक सदस्य अजय गोप की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें-जस्टिस की पत्नी को जमीन दिलाने के नाम पर की ठगी, एफआईआर दर्ज
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस सब इंस्पेक्टर सुखराम का कहना है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे, जहां अजय गोप नाम के एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिसकी गोली मारकर और पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारों ने हत्या कहीं और की है और सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए यहां पर शव फेंका है. उन्होंने कहा कि मृतक अजय गोप के क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में जांच की जा रही है.