गुमला: कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी की वजह से साधन संपन्न लोग तो अपने घरों में सुरक्षित हैं. मगर दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मजदूरों की मजदूरी ऐसी हुई कि वे तेलंगाना से झारखंड के लिए पैदल ही निकल गए. करीब 20 की संख्या में सभी मजदूर एक महीने पूर्व हैदराबाद से पैदल ही अपने घर के लिए कूच कर गए थे जिसके बाद शनिवार देर शाम सभी गुमला पहुंचे हैं. इन मजदूरों को रामगढ़ जिला जाना है.
देर शाम सभी मजदूर पैदल ही गुमला पहुंचे तो गुमला में प्रवेश करने के साथ ही जिला प्रशासन ने उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए नगर भवन में बनाए गए शिविर ले आए. जहां सभी मजदूरों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा. अगर मजदूरों में कोई पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आती है तो फिर उन्हें उनके जिलों के लिए जिला प्रशासन घर भेजा देगा. लेकिन यहां बड़ा सवाल यह भी है कि सभी मजदूरों ने लगातार एक महीने तक अपनी पैदल यात्रा जारी रखी, इसके बावजूद इन मजदूरों को कहीं भी रोक कर इनके स्वास्थ्य का परीक्षण नहीं किया गया जबकि जहां से सभी मजदूर चले हैं वह जगह रेड जोन एरिया भी हो सकता है.