झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का के गांव में मनाई गई शहादत दिवस, 1971 में हुए थे शहीद - परमवीर अल्बर्ट एक्का

परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव जारी में उनकी शहादत दिवस मनाई गई. अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

Paramveer Chakra winner, Martyr Albert Ekka, Paramveer Albert Ekka, Martyrdom Day, परमवीर चक्र विजेता, शहीद अल्बर्ट एक्का, परमवीर अल्बर्ट एक्का, शहादत दिवस
शहीद अल्बर्ट एक्का को श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 3, 2019, 9:38 PM IST

गुमला: परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव जारी में जारी थाना के सशस्त्र बलों ने सलामी दी. जिसके बाद परमवीर चक्र विजेता की पत्नी बलमदिना एक्का ने अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर घर के पास ही बनाए गए समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मोमबत्तियां जलाई.

1971 में हुए थे शहीद
परमवीर अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी के साथ ही सामाजिक संगठन के लोगों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित की. बता दें कि गुमला जिला के जारी गांव के रहने वाले अल्बर्ट एक्का सन 1971 में भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में शहीद हो गए थे. शहीद अल्बर्ट एक्का को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें-इस बार 65 पार नहीं, बल्कि रघुवर दास पार हो जाएंगे: सुबोध कांत सहाय

घोषणा ही हुई, काम नहीं हुआ
बता दें कि 2015 में अगरतला से शहीद स्थल से मिट्टी लाई गई थी और उसे उनके गांव में पहुंचाया गया था. उस समय कई घोषणाएं की गई थी. जिसमें शहीद पार्क और समाधि स्मारक बनाने की घोषणा शामिल थी, लेकिन आज कुछ भी काम नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details