गुमला: परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव जारी में जारी थाना के सशस्त्र बलों ने सलामी दी. जिसके बाद परमवीर चक्र विजेता की पत्नी बलमदिना एक्का ने अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर घर के पास ही बनाए गए समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मोमबत्तियां जलाई.
1971 में हुए थे शहीद
परमवीर अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी के साथ ही सामाजिक संगठन के लोगों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित की. बता दें कि गुमला जिला के जारी गांव के रहने वाले अल्बर्ट एक्का सन 1971 में भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में शहीद हो गए थे. शहीद अल्बर्ट एक्का को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.