झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमलाः जंगली भालू के हमले से ग्रामीण की मौत, पूर्व में भी ले चुका है कई जानें - झिरीपाठ जंगल

गुमला में जगंली भालूओं का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार ग्रामीण जगंली भालू का शिकार हो रहे हैं. डूमरी थाना के झिरीपाठ जंगल से मवेशी चराकर लौट रहे ग्रामीण पर भालू ने हमला कर मार डाला.

gumla
भालू के हमले से ग्रामीण की मौत

By

Published : Jun 10, 2021, 8:20 PM IST

गुमला: जिले के डुमरी थाना इलाके में मवेशी चराकर लौट रहे एक ग्रामीण पर जगंली भालू ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने थाने में लिखित शिकायत दी है कि बुधवार शाम को झिरीपाठ जंगल से मवेशी चराकर लौटते वक्त भालू के हमले में उसके पति की मौत हुई है.

ये भी पढ़े-गुमला में बड़पहाड़ी पूजा का न्योता देकर लौट रहे थे रिश्तेदार, यमदूत ने रोक ली राह

जगंल से मिला शव

बुधवार को जब पति घर नहीं लौटा तो पत्नी ने सुबह खोजबीन की जिसके बाद झिरीपाठ जंगल से शव बरामद हुआ. डुमरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details