जामताड़ा: ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. हिमाचल प्रदेश में झारखंड की गुमला जिला की रहने वाली लापता फूलकुमारी की मिलने की खबर ईटीवी भारत पर लगातार दिखाई गई थी. जिसके बाद समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने मामले में संज्ञान लेते हुए फूलकुमारी को सकुशल उसके घर वापस लाकर परिजनों को सुपुर्द करने का भरोसा दिलाया है.
गुमला से लापता हुई थी फूलकुमारी
दरअसल, झारखंड के गुमला जिला के करौंदी के नायक टोली की रहने वाली फूलकुमारी पिछले 6 महीने से लापता थी. उसकी हर जगह तलाश करने के बाद भी नहीं मिलने से उसके परिजन काफी परेशान थे. इसी बीच सोशल मीडिया में फूल की तस्वीर वायरल होने के बाद ईटीवी भारत ने इसे प्रमुखता प्रकाशित किया. जिसके बाद लापता फूलकुमारी हिमाचल प्रदेश के बंजर जिले के धयाग गांव में मिली.