झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Etv भारत की खबर का असर, फूल मामले में लुईस मरांडी ने लिया संज्ञान - झारखंड न्यूज

गुमला की रहने वाली फूलकुमारी भटक कर हिमाचल प्रदेश पहुंच गई थी. मामले को ईटीवी भारत ने संजीदगी से प्रकाशित किया. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ और मंत्री ने मामले में संज्ञान लेते हुए फूल को सकुशल लाने का भरोसा दिलाया है.

फूलकुमारी और मंत्री लुईस मरांडी

By

Published : Jul 7, 2019, 7:47 AM IST

Updated : Jul 7, 2019, 9:00 AM IST

जामताड़ा: ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. हिमाचल प्रदेश में झारखंड की गुमला जिला की रहने वाली लापता फूलकुमारी की मिलने की खबर ईटीवी भारत पर लगातार दिखाई गई थी. जिसके बाद समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने मामले में संज्ञान लेते हुए फूलकुमारी को सकुशल उसके घर वापस लाकर परिजनों को सुपुर्द करने का भरोसा दिलाया है.

कार्यक्रम के दौरान मंत्री लुईस मरांडी

गुमला से लापता हुई थी फूलकुमारी
दरअसल, झारखंड के गुमला जिला के करौंदी के नायक टोली की रहने वाली फूलकुमारी पिछले 6 महीने से लापता थी. उसकी हर जगह तलाश करने के बाद भी नहीं मिलने से उसके परिजन काफी परेशान थे. इसी बीच सोशल मीडिया में फूल की तस्वीर वायरल होने के बाद ईटीवी भारत ने इसे प्रमुखता प्रकाशित किया. जिसके बाद लापता फूलकुमारी हिमाचल प्रदेश के बंजर जिले के धयाग गांव में मिली.

ये भी पढ़ें-Happy Birthday: धोनी वही करते हैं जो धोनी चाहते हैं, पढ़िए M.S की अनकही कहानी

हिमाचल से लाई जाएगी फूल
जामताड़ा में एक कार्यक्रम में पहुंची मंत्री लुईस मरांडी ने इस खबर पर संज्ञान लिया. मंत्री लुईस मरांडी ने हिमाचल सरकार से बात की और झारखंड की बेटी फूल को सकुशल गुमला उसके माता पिता के पास लाने का वादा किया.

Last Updated : Jul 7, 2019, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details