गुमला: दीपावली की रात मां काली की प्रतिमा स्थापित कर जिले के कई जगहों में पूजा-अर्चना की गई. काली पूजा को लेकर शहर में कई आकर्षक पूजा-पंडाल बनाए गए हैं, जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही.
दीपों का त्योहार दीपावली पर शहर के कई स्थानों में मां काली और लक्ष्मी-गणेश भगवान की पूजा की गई है. शहर के कई जगहों में काली पूजा के लिए भव्य और आकर्षक पूजा-पंडालों में पारंपरिक रूप से पूजा किया गया. इस दौरान सुबह से ही भक्तों की भीड़ आकर्षक पंडाल देखने और मां काली की दर्शन के लिए निकलते रहे. वहीं, शाम को सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान कई पूजा पंडालों में भक्तों के बीच मां काली का प्रसाद स्वरूप खिचड़ी भी बांटे गए.