झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला पुलिस को मिली सफलता, JJMP का एक उग्रवादी गिरफ्तार

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुमला से एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी पर झारखंड सरकार ने एक लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया था.

गिरफ्तार उग्रवादी

By

Published : Jul 22, 2019, 10:54 PM IST

गुमला: जिला पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल के संयुक्त छापेमारी में गुमला सदर थाना क्षेत्र के पुगु से उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एक इनामी उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए उग्रवादी पर झारखंड सरकार ने एक लाख रुपये ईनाम की घोषणा भी कर रखी थी.

देखें पूरी खबर

पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का एक उग्रवादी गुमला स्थित पुगु के समीप छुपने के लिए आया हुआ है. मिली सूचना के आधार पर सीआरपीएफ 218 बटालियन के साथ एक संयुक्त टीम बनाई गई और छापेमारी कर उग्रवादी को पकड़ लिया गया.

ये भी पढ़ें:- गुमला में 4 लोगों की हत्या के 8 आरोपी गिरफ्तार, 8 अब भी फरार

गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. गिरफ्तार उग्रवादी ने पूछताछ के क्रम में अपना नाम राजू बड़ाईक बताया. एसपी ने बताया कि राजू बड़ाईक जेजेएमपी का एक सक्रिय सदस्य है. जिसके ऊपर 2015 में विशुनपुर थाना में एक मामला दर्ज है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details