गुमला: जिले के घाघरा प्रखंड क्षेत्र के बिमरला कोचाअंबा नाला में अन्नदाताओं की खेतों को पानी मिल सके इसके लिए लघु सिंचाई विभाग की ओर से चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है. मगर ठेकेदार और इंजीनियरों की मिलीभगत से तय मानकों को ताक पर रखकर चेक डैम की नींव रखी जा रही है.
विकास योजनाओं में बह रही भ्रष्टाचार की बयार, ऐसे में कैसे टिकेगा चेक डैम
गुमला के घाघरा प्रखंड क्षेत्र के बिमरला कोचाअंबा नाला में लघु सिंचाई विभाग की ओर से चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है. मगर ठेकेदार और इंजीनियरों की मिलीभगत से इसके निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है.
चेक डैम के निर्माण में अनियमितता
ये भी पढ़ें-गोड्डा-महागामा रेलवे लाइन निर्माण को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर, 72 साल से ट्रेन का इंतजार
47 लाख रुपए की लागत
बहरहाल, 47 लाख रुपए की लागत से बनने वाला यह चेक डैम कितने सालों तक जमीन पर ठहर पाएगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा.