झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Gumla: गुमला में टांगी से काटकर पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Gumla Crime News in Hindi

गुमला में एक पति ने टांगी से काटकर पत्नी की हत्या कर दी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के घरवालों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Murder in Gumla
Murder in Gumla

By

Published : May 20, 2022, 2:00 PM IST

गुमला: जिला के सदर थाना क्षेत्र के डुमरडीह में एक पति ने टांगी से काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वहीं, गुमला पुलिस ने आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है. खबर है एक महीने पहले पति ने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था.

इसे भी पढ़ें:गोवा बीच पर युवती की हत्या, एकतरफा प्रेमी है हत्यारा

हत्या के बाद घर के बाहर बैठा रहा आरोपी: जानकारी के मुताबिक, गुमला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर डूमरडीह के रहने वाले शनिचरवा महतो के बेटे निर्मल महतो ने टांगी से काटकर बड़ी बेरहमी से अपनी पत्नी सबिता देवी की हत्या कर दी. घटना आज, शुक्रवार की अहले सुबह करीब 4:30 बजे की है. हत्या करने के बाद आरोपी घर के बाहर बैठा रहा. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर गुमला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए टांगी को भी जब्त किया है. मृतिका के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर

इससे पहले पति ने की थी आत्महत्या करने की कोशिश: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मृतिका अपने पति से किसी बात को लेकर नाराज चल रही थी, जिस कारण एक महीने पहले वह मायके चली गई थी और इससे नाराज होकर आरोपी निर्मल महतो ने उस वक्त चाकू से अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन, इलाज के बाद वह ठीक हो गया था. इधर यह भी बताया जा रहा है कि निर्मल अक्सर नशे की हालत में अपने पत्नी से मारपीट किया करता था, जिससे तंग आकर वह मायके में रहती थी. इसके अलावे सूचना यह भी है कि उसकी पत्नी अपने मायके में रहकर बच्चों की पढ़ाई लिखाई करा रही थी. इस दौरान जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के सिलसिले से कुछ कागजात लेने के लिए वह तीन दिन पहले ही ससुराल आई थी और पंचायत चुनाव की वजह से वहीं रुक गई थी. गुरुवार को पंचायत चुनाव के तहत मतदान भी किया.

घटना वाले दिन क्या हुआ था:गुरुवार की रात खाना खाने के बाद पत्नी सविता अपने बच्चों के साथ सोई थी जबकि आरोपी पति अपने पिता के साथ सोया था. शुक्रवार की सुबह करीब 4:30 बजे पति ने टांगी उठाकर अपनी पत्नी के सिर और शरीर के अन्य हिस्से पर 4 से 5 बार वार कर दिया, जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई. इधर घटना के बाद थाना पहुंचे मृतिका के मायके वालों ने आरोपी पति सहित ससुराल वालों पर दहेज की मांग कर अक्सर मारपीट करने और अब हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना के पीछे क्या कारण है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है लेकिन, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details