गुमलाः नक्सलियों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान सभी नक्सल प्रभावित जिलों में चल रहा है. गुमला में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के तहत सुरक्षा बलों द्वारा लगातार जंगली और सुदूरवर्ती इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया (police campaign against Naxalites in Bishunpur) जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार देर रात को इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस को कामयाबी भी मिली है. जिसमें नक्सलियों के हथियार बरामद किए गए (Gumla weapons recovered) हैं.
गुमला में नक्सलियों के खिलाफ अभियानः सर्च ऑपरेशन में राइफल और गोली बरामद - एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकरीब
गुमला में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन (police campaign against Naxalites in Bishunpur) के दौरान राइफल और गोली बरामद किया गया (Gumla weapons recovered) है. बता दें कि ये तमाम हथियार पुलिस और सुरक्षा बलों से लूट किए गए थे.
इसे भी पढ़ें- लातेहार के बूढ़ा पहाड़ से हथियार बरामद, माओवादियों ने छुपाए थे गोला-बारूद
नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में गुमला में राइफल और गोली बरामद किया गया है. नक्सलियों के हथियार बरामद करने में सफलता मिली लेकिन देर रात हुए इस ऑपरेशन में अंधेरे का लाभ उठाकर कई नक्सली वहां से फरार हो गए. इसके बाद देर रात इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन में करने में जवान जुटे रहे. इस मामले में जानकारी देते हुए एसडीपीओ मनीष चंद लाल ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी की जोनल कमांडर रविंद्र गंजू के दस्ते के सक्रिय नक्सली इंद्रदेव खेरवार का दस्ता गुमला जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगलों में नीचे हपाद अपने ससुर के बरवाहवा भोज में ससुराल आया है. जिसके बाद एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकरीब के निर्देश अनुसार टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई. जिस दौरान अंधेरा का फायदा उठा नक्सली भागने में सफल रहे लेकिन इस दौरान सीआरपीएफ व जिला पुलिस के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को पुलिस से लूटा हुआ .303 रायफल, मैगजीन लगा हुआ .303 बोर का एक देसी रायफल, .303 इंच का जिंदा गोली सहित 76 पीस जूता बरामद (Naxalites weapons recovered In Gumla) हुए हैं. फिलहाल जिला इन जंगली क्षेत्र में छापेमारी अभियान जारी है.