झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला के कई इलाके कंटेन्मेंट जोन घोषित, किया गया सील

गुमला में 25 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है. शास्त्री नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. इसी के मद्देनजर सदर अनुमंडल पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार देव ने शास्त्री नगर के धोबी मोहल्ला और राव गली को सील करने आदेश जारी किया है.

Gumla administration alert regarding Corona
कोरोना को लेकर गुमला प्रशासन अलर्ट

By

Published : Aug 29, 2020, 5:34 PM IST

गुमला: जिला मुख्यालय में एक साथ शास्त्री नगर में 25 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है. शास्त्री नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. इसी के मद्देनजर सदर अनुमंडल पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार देव ने शास्त्री नगर के धोबी मोहल्ला और राव गली को सील करने आदेश जारी किया है. जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी सह इंसीडेंट कमांडर गुमला ने शास्त्री नगर के धोबी मोहल्ला को सील कर दिया है.

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया है कि शास्त्री नगर के 05 परिवार के 28 सदस्य और राव गली के 02 परिवार से 03 सदस्य कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी सह इंसीडेंट कमांडर गुमला के अनुरोध पर शास्त्री नगर गुमला के धोबी मोहल्ला को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए 16 घरों को सील कर दिया गया है. साथ ही शास्त्री नगर के राव गली में मोहन केरकेट्टा के घर से बाबूलाल उरांव के घर तक क्षेत्र को सील कर दिया गया है. अनुमंड पदाधिकारी ने बताया है कि सील किए गए क्षेत्र में सभी प्रकार के आवागमन पर रोक लगाते हुए वृहद जनहित एवं कोविड-19 महामारी के फैलाव को रोकने के लिए कंटेन्मेंट जोन में तीन पालियों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसमें प्रातः 06 बजे से 02 बजे तक प्रथम पाली, अपराह्न 02 बजे से 10 बजे तक द्वितीय पाली एवं 10 बजे रात्रि से प्रातः 06 बजे तक तृतीय पाली में दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

उन्होंने बताया है कि ए-ग्रुप में प्रमोद कुमार नायक सहायक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय पसंगाबड़ा गुमला, नैमन कुजूर सहायक शिक्षक राजकीय प्राथमिक विद्यालय काटासारू गुमला, बी ग्रुप में प्रदीप कुमार सहायक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईरो फटकपुर गुमला, प्रदुमन भगत सहायक शिक्षक राजकीय मध्य विद्यालय सेमरडीह गुमला, जबकि सी ग्रुप में सुखना साहु सहायक शिक्षक राजकीय प्राथमिक विद्यालय घाटा सतपारा गुमला और जितवाहन प्रजापति सहायक शिक्षक राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेठजोरी गुमला की प्रतिनियुक्ति की गई है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: कुएं में गिरने से बच्ची की मौत, माता-पिता ने की जांच की मांग


अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए निर्देश दिया है कि कोरोना के सभी नियमों को अवगत कराते हुए गुमला प्रखंड अंतर्गत शास्त्री नगर गुमला के धोबी मोहल्ला में स्थित सड़कों पर सार्वजनिक स्थल, सार्वजनित मार्गों और अन्य किसी भी स्थल पर किसी भी व्यक्ति के एकत्र होने, खड़े होने, वाहन/यातायात के किसी भी साधन के उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से पूर्णतः प्रतिबंधित करेंगे. साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन गुमला से शास्त्री नगर गुमला के धोबी मोहल्ला क्षेत्र के कंटेन्मेंट जोन/माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में व्यक्तियों का काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग कर सैम्पल संग्रह कर अग्रेतर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इसके अलावे अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह इंसीडेंट कमांडर को दायित्व सौंपते हुए निर्देश दिया है कि शास्त्री नगर गुमला के धोबी मुहल्ला में निवास करने वाले लोगों को किसी प्रकार की आवश्यक सेवा/सामग्री की आवश्यकता होने पर इसकी व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details