गुमलाःराज्य में आर्मी बहाली हो रही है. इसको लेकर सोमवार को जिले के सैकड़ों युवा अनुमंडल मुख्यालय पहुंचकर रेफरल अस्पताल में कोरोना जांच कराई. इसमें चार युवक कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में मॉब लिंचिंग : हत्या के आरोपी को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला!
कोरोना जांच कराने पहुंचे युवकों ने बताया कि 24 मार्च को रांची के मोरहाबादी मैदान में इंडियन आर्मी की बहाली है. इसको लेकर 12 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट मांगी की गई है. इस बहाली को लेकर युवक कोरोना जांच करा रहे है. चिकित्सा प्रभारी डॉ. विजय लकड़ा ने बताया कि सैकड़ों युवकों की कोरोना जांच की गई, जिसमें चार युवक कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं. इन चारों युवको को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है.
जिले में एक साथ चार युवक कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं. इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. प्रशासन ने बिना मास्क लगाए लोगों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.