4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या से मचा हड़कंप, ओझा-गुणी के चक्कर में वारदात को दिया गया अंजाम - झारखंड समाचार
07:47 July 21
4 लोगों की पीट- पीटकर हत्या
गुमला : जिले के सिसई थाना क्षेत्र के सिसकारी गांव में चार लोगों की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतकों में दो महिला और दो पुरूष शामिल है. ये पूरा मामला अंधविश्वास से जुडा़ है, जहां ओझा-गुनी के चक्कर में इस वारदात को अंजाम दिया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि रात में आठ-दस की संख्या में नकाबपोश लोग आए थे. जिन्होंने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. गांव के बीच में बने अखड़ा में घर से निकाल कर सभी की हत्या की गई है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद गांव पहुंच कर पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. वहीं गांव में घटी घटना के बाद से ग्रामीण भयभीत हैं.
इधर, घटना के बारे में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सिसई थाना क्षेत्र के सिसकारी गांव में 4 लोगों की हत्या हुई है. हत्या के पीछे प्रथम दृष्टया मामला अंधविश्वास का लग रहा है, फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.