गुमला: जिला में पारा शिक्षक हत्याकांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें सिमडेगा जिला के बीरू निवासी पूर्व मुखिया सह मृतक राजेंद्र की सगी बहन रजनी देवी भी शामिल है. आरोप है कि पारा शिक्षक राजेंद्र लोहरा की सगी बहन ने ही सुपारी देकर भाई की हत्या की साजिश रची थी. इसके अलावा सुपारी किलर समेत चार अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:Murder in Ranchi: जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या
क्या है पूरा मामला:दरअसल, 16 मई को भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव निवासी पारा शिक्षक राजेंद्र लोहरा की हत्या कर दी गई थी. उसी हत्या की साजिशकर्ता, धमकाने और रंगदारी मांगने के आरोप में गुमला पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सिमडेगा जिला के बीरू निवासी पूर्व मुखिया मृतक राजेंद्र की सगी बहन रजनी देवी, हरिनधरा गांव निवासी भाकपा माओवादी मनोज नागेसिया का सहयोगी सुरेंद्र तुरी, आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका गुडरा भंडारटोली निवासी अनुग्रह गिदनी और डकैती कांड में जेल जा चुके भेड़िकुदर गांव निवासी अमित बारला व केसरपुर निवासी परवीन कुजूर शामिल है. ये सभी सिमडेगा जिला के रहने वाले हैं. इनको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
राजेंद्र से मांगी गई थी रंगदारी: गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि 16 मई की शाम पारा शिक्षक राजेंद्र लोहरा के ही घर के सामने सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या से पहले राजेंद्र से 7 दिसंबर 2021 को फोन पर धमकी देकर रंगदारी मांगी जा रही थी, जिसे लेकर राजेंद्र ने 8 दिसंबर 2021 को भरनो थाना में जान से मारने और रंगदारी मांगने को लेकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.
रजनी ने कबूला अपना जुर्म: मृतक पारा शिक्षक रांजेंद्र की बहन रजनी ने पुलिस के समक्ष यह बात स्वीकार किया कि संपत्ति को लेकर ही उसने अपने सगे भाई की हत्या करवाने और उससे रंगदारी मंगवाने के लिए साजिश रची थी. रजनी ने यह भी बताया कि उसके दो भाई थे. कोरोना काल में उसके छोटे भाई की मौत हो गयी थी. दूसरा भाई राजेंद्र पारा शिक्षक था और उसे सड़क चौड़ीकरण में 35 लाख रुपये का मुआवजा मिला था. रजनी ने बताया कि उसने अपने भाई से मुआवजे के पैसे में से कुछ रुपए मांगे थे लोकिन, नया घर बनवाने का हवाला देकर भाई ने उसे पैसे नहीं दिए. जिसके बाद आक्रोश में आकर बहन रजनी, राजेंद्र की हत्या की साजिश रचने लगी. इसके बाद रजनी ने सुपारी किलर सुरेंद्र तुरी से संपर्क किया और 1 लाख 65 हजार रुपये में डील तय कर अपने भाई राजेंद्र से रंगदारी मांगने के लिए कहा. दिसंबर 2021 में रजनी अपराधी सुरेंद्र तुरी समेत उसके साथी अनुग्रह गिदनी और अमित बारला को लेकर अपने भाई राजेंद्र लोहरा के घर लेकर आई थी. जिसके बाद ही 7 दिसंबर 2021 को राजेंद्र लोहरा के मोबाइल पर रंगदारी मांगने के लिए फोन आया था.
हत्या किसने की इसका खुलासा नहीं: पुलिस ने बताया कि अभी सिर्फ रंगदारी मांगने और धमकाने के मामला का खुलासा हुआ है. पुलिस जांच कर रही है कि राजंद्र लोहरा की हत्या किसने कराई है. एसडीपीओ ने बताया कि बहुत जल्द हत्या में शामिल आरोपियों को भी धर दबोचा जाएगा. बताते चले कि पारा शिक्षक राजेंद्र लोहरा की बहन ने सिर्फ हत्या की साजिश रची थी लेकिन, उसकी हत्या किसने की है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. कयास लगाया जा रहा है कि भाई बहन की दुश्मनी में किसी तीसरे ने तो राजेंद्र की हत्या नहीं की? पुलिस जांच में ही यह खुलासा होगा कि आखिर पारा शिक्षक का हत्यारा कौन है.