गुमला: जिले के बसिया थाना क्षेत्र के पुख्ता गांव में शुक्रवार की रात एक पिता ने अपने 8 वर्षीय बेटे की गला काटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी शनिवार की सुबह को ग्रामीणों को मिली. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
जानकारी देते मृत बच्चे के दादा जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस गांव पहुंची. पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. इसके अलावा पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-रामगढ़: अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप, महिला की मौत, परिजनों ने किया विरोध
परिजनों ने बताया कि हर दिन की तरह दोनों रात में खाना खाकर सो गए. सुबह जब काफी देर तक उन दोनों ने घर का दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने दोनों को आवाज लगाई. जिसके बाद घर के अंदर से उनका बेटा दरवाजा को जोर-जोर से पीटने लगा.
दरवाजे के बाहर से जब बच्चे के दादा ने पोते के बारे में अपने बेटे से पूछा तो उसने कहा कि बच्चे की उसने हत्या कर दी है. जिसके बाद उन्होंने गांव वालों को इसकी जानकारी दी. उसके बाद ग्रामीणों ने घर का छप्पर तोड़ कर देखा तो बच्चा लहूलुहान मृत पड़ा हुआ था.
वहीं, घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि बच्चे की हत्या उसके पिता ने ही की है. उन्होंने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है.