गुमला: जिले के भरनो थाना अंतर्गत रायकेरा गांव में बीती रात जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. मृतक की पहचान 55 वर्षीय चेड़गा उरांव के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने उत्पात मचाते हुए मृतक को इतनी बुरी तरह कुचला की शरीर का कोई अंग नहीं बचा है. घटनास्थल पर मृतक की टूटी हथेली, हड्डी, मांस, साइकिल, कपड़ा और मोबाइल पड़ा है. घटना की जानकारी मिलते ही जंगल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
ये भी पढ़ें-गुमला में त्योहार मनाकर लौट रही वृद्धा को हाथी ने मार डाला, लोगों में दहशत
मृतक चेड़गा उरांव मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे धान कटाई की बात कह घर से रायकेरा जंगल की ओर गया था. लेकिन शाम तक जब घर वापस नहीं आया, तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. बुधवार सुबह परिजनों ने बीच जंगल में उनकी साइकिल एवं ईधर उधर बिखरे मांस के टुकड़े देखा जिसके बाद घटना की जानकारी मुखिया को दी गई. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गईं. घटना की सूचना मिलते ही भरनो थाना के एएसआई योगेंद्र दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.
वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे वनपाल एंथोनी लकड़ा ने मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपए देते हुए कहा कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने पर पुनः 3 लाख 75 हजार रुपए मुआवजा के रूप में दिया जायेगा. इधर जंगली हाथी के प्रवेश से आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं.
चार दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना
6 नवंबर को ही गुमला के चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र में मरवा केरागानी गांव के समीप मेहमानी (रिश्तेदारी) से लौट रही 65 वर्षीय वृद्ध महिला सुगनी देवी को जंगली हाथी ने मार डाला था. वारदात के कुछ देर बाद चरवाहे उधर से गुजरे तो लोगों को घटना की जानकारी मिली. बाद में मृतका का बेटा अनुज महतो और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की थी.