गुमला: जिले में करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई है. हादसा भरनो प्रखंड के वनटोली गांव में हुआ है. किसान के द्वारा खेत का बिजली की तार से बाड़बंदी के कारण ये हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें- करंट लगने से हाथी की मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
गुमला के भरनो थाना अंतर्गत बनटोली गांव में विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आए हाथी की मौत के बाद यहां के आसपास के ग्रामीण मृत हाथी की पूजा करने लगे. बुधवार सुबह जब ग्रामीणों को हाथी के मरने की जानकारी मिली तब से घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. लोग हाथी के मृत शरीर को कफन से ढकने एवं उसकी पूजा करने में जुट गए. विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आने से हाथी की मौत मामलें में डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने बताया कि मृत हाथी के शव पर कई जगह करंट से जलने के निशान दिख रहे हैं, जिससें ये साफ पता चलता हैं कि विधुत प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई हैं. उन्होंने ये भी बताया कि 2 वर्ष पूर्व भी इस तरह का मामला सामने आया था.
पहले भी हो चुकी है हाथी की मौत:गुमला में हाथी की मौत की ऐसी घटनापहले भी इसी जगह पर हो चुकी है. करंट से मौत की ये दूसरी घटना है. लगातार हाथियों की मौत के बाद वन विभाग पर सवाल उठ रहे हैं. एक महीने से इस क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात जारी था. ग्रामीणों द्वारा लगातार वन विभाग से हाथियों को भगाने की मांग की जा रही थी. लेकिन वन विभाग के द्वारा सूचना मिलने के वावजूद इस क्षेत्र से हाथियों को भगाने की कोशिश नहीं की गई.
फसल को बचाने के लिए इलेक्ट्रीक फेंसिंग:हाथियों से फसल को बचाने के लिए किसान खेत के चारो तरफ इलेक्ट्रीक फेंसिंग लगाने मजबूर होते हैं. नतीजे में हाथियों की मौत हो रही है. घटना सामने आने के बाद गुमला डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग कि टीम घटनास्थल पर रवाना हो चुकी हैं.