झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Lightning In Gumla: गुमला में आसमानी आफत, वज्रपात से बुजुर्ग दंपती की मौत

गुमला में आकाशीय बिजली का कहर देखने के मिला है. वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई है. घटना डुमरी प्रखंड में हुई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/26-September-2023/gum-bjrpat-damptimawt-jhc10058_26092023214026_2609f_1695744626_755.jpg
Elderly Couple Dies Due To Lightning

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2023, 11:07 PM IST

गुमला: जिले में बारिश के बीच आसमानी बिजली ने कहर बरपाया है. गुमला के डुमरी प्रखंड की करनी पंचायत के लोहड़ा ग्राम में मंगलवार को वज्रपात से एक बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई है. मृतकों में 60 वर्षीय जोहन उरांव और उनकी पत्नी रिजना उराईन (55) शामिल हैं. बताया जाता है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-गुमला में अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, पति-पत्नी की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार मंगलवार को लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास बुजुर्ग दंपती अपने लीची बगान में साफ-सफाई का कार्य कर रहे थे. इसी बीच मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. बारिश शुरू होने के बाद बुजुर्ग दंपती पानी से बचने के लिए बगान में ही छपरी नुमा झोपड़ी के अंदर घुस गए. इसी दौरान भारी बारिश के साथ वज्रपात हुआ और चपेट में आने से बुजुर्ग दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

हालांकि वज्रपात की जोरदार आवाज सुनकर परिजन दौड़ते हुए बगान में पहुंचे. वहां देखा तो पति-पत्नी दोनों मूर्छित अवस्था में पड़े थे. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में दोनों वृद्ध दंपती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी लाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने जांच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं दंपती की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है.

ज्ञात हो कि डुमरी प्रखंड में विगत दो-तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. इस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं बारिश के बीच पहाड़ी क्षेत्रों में भी वज्रपात की सूचना है. ऐसे में और भी अधिक क्षति होने की संभावना बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details