गुमला: बुरुहातु गांव के आठ लोगों ने डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास के चलते पूरे परिवार की निर्मम हत्या कर डाली. पुलिस डॉग स्क्वॉयड और SIT टीम की मदद से मामले की तह तक पहुंची. आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-नरसंहार के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया गांव का दौरा, सरकार से जल्द न्याय की मांग
अंधविश्वास के चलते हत्या
दरअसल, आमटोली गांव में कुछ महीनों से लगातार हत्या की वारदातें हो रही हैं. ऐसे में लोगों के मन में दहशत बैठ गई है. उनकी ये धारणा बन गई कि मृतक दंपति की आत्मा ब्लैक मैजिक करती है, जिसके चलते गांव में इतनी हत्याएं हो रही हैं. बस इसी बात को लेकर उस गांव के 70-80 लोगों ने बैठक कर आपराधिक योजना बनाई और धारधार हथियार से लैस मृतक के घर घुस गए. इसके बाद उन्होंने निकोदिम टोपनो और उसकी पत्नी जोसफीना टोपनो की हत्या कर दी. साथ ही उनके बच्चे को भी मौत के घाट उतार दिया गया, ताकि वो पुलिस को कुछ भी ना बता सके.
ये भी पढ़ें-गुमला नरसंहार: पुलिस को मिला हत्या में प्रयुक्त हथियार, अंधविश्वास में किए गए थे मर्डर, 24 से अधिक ग्रामीण हिरासत में
मौके से कई हथियार बरामद
हत्याकांड के खुलासे के लिए एक एसआईटी की टीम का गठन किया गया. छानबीन के दौरान कई पहलुओं पर अनुसंधान करते हुए वारदात में शामिल सभी आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से खून के धब्बे समेत टांगी, बसूला और अन्य सामान बरामद किया है.