गुमलाःजिले के चैनपुर थाना क्षेत्र इलाके में एक बहुत ही दुखद घटना हुई है. यहां कलियुगी बहू का क्रूर चेहरा समाज के सामने आया है. बहू ने पारिवारिक कलह में अपनी सास बिबयानी केरकेट्टा (65) की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. इससे पूर्व सास की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. आरोपी महिला जयमन केरकेट्टा की पत्नी ओडिल केरकेट्टा है. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढे़ं-ट्रिपल मर्डर से दहला गुमला, देवर ने अपनी भाभी और दो भतीजों की हत्या कर शव को किया दफन
घटना के वक्त परिवार के बाकी सदस्य गए थे बाजारःदरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना गुमला के चैनपुर प्रखंड की बेंदोरा पंचायत अंतर्गत दतरा गांव में हुई. बताया जाता है कि घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य चैनपुर के साप्ताहिक बाजार गए थे. घटना के समय सास-बहू घर पर अकेली थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर सास-बहू में कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई कि बहू ने ने घर में रखी कुल्हाड़ी और डंडे से सास पर वार कर अधमरा कर दिया.
परिजन वापस घर पहुंचे तो बिबयानी को गंभीर रूप से घायल पायाः जब परिवार के दूसरे सदस्य घर पहुंचे तो गंभीर रूप से घायल बिबयानी केरकेट्टा जमीन पर छटपटा रही थी. इसके बाद आनन-फानन में ग्रामीण और परिजन वृद्धा को लेकर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां बिबयानी केरकेट्टा का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया.
मुखिया ने दी पुलिस को मामले की जानकारीःइसके बाद उसके शव को वापस गांव लाया गया और मामले की जानकारी पंचायत के मुखिया सुशील दीपक मिंज को दी गई. जानकारी मिलने के बाद चैनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. साथ ही पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है.
हमेशा होता था सास-बहू में झगड़ाः इधर परिजनों ने बताया कि आए दिन ओडिल केरकेट्टा परिजनों के साथ झगड़ा करती थी. अक्सर वह पूरे परिवार को जान से मारने डालने की धमकी देती थी. वहीं पति जयमन केरकेट्टा ने बताया कि मामूली बातों पर ओडिल आए दिन झगड़ती थी. हमेशा कहती थी कि तुम्हारी मां को जान से मार देंगे. बताते चलें कि ओडिल की तीन छोटी बच्चियां है.
गांव में बैठक कर शव को दफनाने की थी योजनाः मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर ग्रामीणों ने बैठक की थी. बैठक में इस मामले को दबाते हुए शव को दफनाने की योजना बनायी गई थी, लेकिन मुखिया ने पुलिस को जानकारी दे दी. हालांकि पुलिस ने फिलहाल पुष्टि नहीं कि है कि बैठक कर शव दफनाने की योजना बनाई गई थी. पुलिस आरोपी बहू को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.