झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: कोरोना संक्रमित मिला सीआरपीएफ अधिकारी, रिम्स में कराया गया भर्ती

गुमला में एक सीआरपीएफ अधिकारी कोरोना संक्रमित मिला है. वह 9 जून को दिल्ली से हवाई जहाज से रांची पहुंचा था. फिलहाल उसे उपचार के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.

सदर अस्पताल गुमला
सदर अस्पताल गुमला

By

Published : Jun 17, 2020, 1:51 AM IST

गुमला: जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 218 बटालियन में पदस्थ एक कार्यालय कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इंस्पेक्टर रैंक का यह सीआरपीएफ अधिकारी एक सप्ताह पूर्व ही दिल्ली से गुमला पहुंचा था. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.

इसके साथ ही इनके संपर्क में आने वाले अन्य जवानों और कर्मियों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन करते हुए उनकी सैंपलिंग लेकर रांची भेजी गई है. इसके साथ ही शहर के गोकुल नगर में जिस बिल्डिंग में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर रहता है. उस बिल्डिंग में रह रहे अन्य लोगों का सदर अस्पताल ने सैंपल लिया है.

ये भी पढ़ें-प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी

सीआरपीएफ का यह कर्मी 9 जून को दिल्ली से हवाई जहाज से रांची पहुंचा था. फिर वहां से गुमला स्थित सीआरपीएफ 218 बटालियन के मुख्यालय में रिपोर्ट बनाने के बाद होम क्वॉरेंटाइन में चला गया था, लेकिन 12 जून की रात में जब उसकी तबीयत खराब हुई तो उन्होंने इसकी सूचना अपने मुख्यालय में दी. इसके बाद मुख्यालय से मेडिकल कर्मी उनके आवास पहुंचे और फिर उनका इलाज किया और जब स्थिति ठीक नहीं दिखी, तो उन्हें गुमला सदर अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details