गुमला: जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 218 बटालियन में पदस्थ एक कार्यालय कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इंस्पेक्टर रैंक का यह सीआरपीएफ अधिकारी एक सप्ताह पूर्व ही दिल्ली से गुमला पहुंचा था. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.
इसके साथ ही इनके संपर्क में आने वाले अन्य जवानों और कर्मियों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन करते हुए उनकी सैंपलिंग लेकर रांची भेजी गई है. इसके साथ ही शहर के गोकुल नगर में जिस बिल्डिंग में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर रहता है. उस बिल्डिंग में रह रहे अन्य लोगों का सदर अस्पताल ने सैंपल लिया है.