गुमलाः जिले में अज्ञात अपराधियों ने घर में सो रहे बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी. डुमरी थाना क्षेत्र के बाघमारिया गांव की यह घटना है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ेंः गुमला में 7वीं क्लास की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि गुमला के बाघमरिया गांव में अज्ञात अपराधियों ने घर में सो रहे बुजुर्ग रुबेन टोप्पो, जिनकी उम्र 60 वर्ष थी, की हत्या कर दी. घटना शुक्रवार रात की है. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद डुमरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल गुमला भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रुबेन टोप्पो और उसकी पत्नी दोनों साथ में घर में रहते थे. वहीं उनके तीन बेटे दिल्ली में रहकर काम करते हैं. रुबेन की पत्नी शराब के नशे में रहती थी. वह गांव में किसी के घर या जगह में पीकर सो जाती थी. इसी वजह से पत्नी को भी घटना की जानकारी नहीं मिल पायी. गांव में बच्चे का छठी कार्यक्रम था और बर्तन मृतक के घर में रखा हुआ था. जिसे गांव की कुछ महिलाएं लाने के लिए घर गयी तो देखा कि चादर लपटे वृद्ध सोया हुआ है. आवाज देने पर जब वह नहीं उठा तो महिलाएं चादर उठाकर देखी तो खून से लथपथ लाश थी और बगल में लकड़ी रखा हुआ था, जिसमें खून लगा हुआ था.
महिलाओं ने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद इसकी सूचना डुमरी थाना को दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिये गुमला भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गयी. 2 दिन से शव घर में पड़े होने के कारण शव से दुर्गंध आ रही थी.