गुमला:जिले के मरदा नदी पर बने लौकी पुल के समीप नदी किनारे से युवक का शव गुमला पुलिस ने बरामद किया है. शव नदी के किनारे गड़ा था. शव की शिनाख्त सिलम निवासी 38 वर्षीय रंजीत कुमार बड़ाइक के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. साथ ही मामले की जानकारी परिजनों को दी गई है.
ये भी पढ़ें-गुमला में बेटे ने पिता की ले ली जान, लाठी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
करमा पर्व मनाने दोस्त के घर निकला था युवकः वहीं इस संबंध में मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि रंजीत रविवार को करमा पर्व मनाने के लिए अपने दोस्त के घर गया था. उसने बताया था कि रात को वो वहीं पर रूकेगा. यह जानकारी देकर युवक अपने घर से बाइक से निकला था. इसके बाद से वह लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था. जिसके बाद परिजनों ने रायडीह थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
मरदा नदी किनारे गड़ा मिला युवक का शवः पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस को इस दौरान मंगलवार को चिरोडीह से लावारिस हालत में रंजीत कुमार की बाइक मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान को आगे बढ़ाया और रंजीत के दोस्त के घर पहुंच गई. पुलिस जब रंजीत के दोस्त के घर पहुंची तो वहां घर में जगह-जगह खून के धब्बे देखा. इसके बाद पुलिस ने रंजीत के दोस्त से कड़ाई से पूछताछ की. रंजीत के दोस्त की निशानदेही पर रंजीत का शव पुलिस ने मरदा नदी लौकी पुल के समीप गड़ा हुआ बरामद किया.
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंकाःपुलिस अब हत्या के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए छानबीन और पूछताछ में जुट गई है. वहीं परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि रंजीत के दोस्तों ने ही मिलकर रंजीत की हत्या कर दी और शव को छुपाने की नीयत से नदी किनारे दफन कर दिया था.