झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Gumla: शराब पीने के बहाने भाई को बुलाया, फिर टांगी से काटकर कर दी हत्या - Jharkhand Latest News in Hindi

गुमला में भाई ने भाई की हत्या कर दी. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल गुमला पुलिस आरोपी भाई को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.

Murder in Gumla
Murder in Gumla

By

Published : Apr 20, 2022, 9:21 AM IST

गुमला:जिला के बिशनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र में भाई ने भाई की निर्मम हत्या कर दी. क्षेत्र के चोरका खाड़ भगतटोली में लालमोहन नगेसिया ने अपने चचेरे भाई नंदेश्वर नगेसिया को शराब पीने के लिए अपने घर बुलाया और अचानक उस पर टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:Murder in Ranchi: रांची में मर्डर, पति ने की सिलवट से कूच कर पत्नी की हत्या

जानकारी के मुताबिक, लालमोहन और नंदेश्वर के बीच पहले से जमीन विवाद चल रहा था. कुछ दिनों से महुआ पेड़ को लेकर भी दोनों में अनबन थी. जिसके बाद लालमोहन ने नंदेश्वर की हत्या करने की योजना बनाई और रात में शराब पीने के लिए उसे अपने घर बुलाया. लालमोहन के घर दोनों भाई आंगन में बैठे कर एक साथ शराब पी रहे थे. तभी रात के लगभग 9:30 बजे लालमोहन ने अचानक टांगी से नंदेश्वर के सिर पर वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

इधर घटना की जानकारी मिलने पर गुरदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां आरोपी लालमोहन को ग्रामीणों ने दबोच कर रखा हुआ था. उन्होंने आरोपी लालमोहन को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में गुरदरी थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया है कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details