गुमला:जिले में कोरोना का अब तक एक भी मरीज था. यह जिला ग्रीन जोन माना गया था. लेकिन सोमवार को गुमला में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां भी एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. लोगों में भी दहशत का माहौल हो गया है.
गुमला में कोरोना ने दी दस्तक, 1 पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप
गुमला जिला में कोरोना का एक भी मरीज नहीं पाया गया था, लेकिन 18 मई को वहां भी एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद से जिले में हड़कंप मच गया है. कोरोना मरीज को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर घाघरा के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वह कर्नाटक के बैंगलोर से गुमला वापस आया था.
गुमला में मिला कोरोना पॉजिटिव
इसे भी पढ़ें:-गुमला में कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित, आसमान से बरसाए गए फूल
उपायुक्त ने कहा कि संक्रमित मरीज को कोविड केयर सेंटर घाघरा के आईसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए रखा गया है. डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल कर्मी की देख-रेख में मरीज का इलाज चल रहा है. उन्होंने बहा कि प्रशासनिक स्तर पर संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित कर लिया गया है. संक्रमित मरीज के घर के आसपास के इलाके को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है.