झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अंतिम दिन कांग्रेस समेत 11 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, सुखदेव ने कहा- आदिवासी सरना कोड जैसे मुद्दों को जनता के सामने रखेंगे - झारखंड न्यूज

नामाकंन के अंतिम दिन लोहरदगा से कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत ने नामाकंन भरा. वहीं उन्होंने कई गंभीर मुद्दों को जनता के सामने रखने की बात कही.

कांग्रेस समेत 11 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

By

Published : Apr 9, 2019, 9:15 PM IST

गुमला: 17वीं लोकसभा गठन के लिए आम चुनाव देश भर में सात चरणों में हो रहा है. लोकसभा के चौथे चरण और झारखंड में पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन था. जिसको लेकर आज लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत सहित 11 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया.

कांग्रेस समेत 11 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

नामांकन दाखिल करने पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वे जनता के बीच कई मुद्दों को लेकर जाएंगे. जिनमें महत्वपूर्ण मुद्दों में आदिवासी सरना कोड, स्थानीय नीति, ओबीसी का आरक्षण होंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व के सांसद क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विकास नहीं हुआ है. जिसे लेकर जनता में काफी आक्रोश है. जब कांग्रेस यहां से जीतेगी तो लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. इसके साथ ही केंद्र में राहुल गांधी के अगुवाई में सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019 प्रदेश कांग्रेस के लिए अहम, पिछले चुनाव में नहीं खुला था खाता

बता दें कि अब तक लोहरदगा लोकसभा से 17 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस के उम्मीदवार सुखदेव भगत सहित नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों ने समर्थकों और गाजे-बाजे के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. खासकर टीएमसी के उम्मीदवार दिनेश उरांव जहां अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार सुखदेव भगत अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे.

नामांकन के अंतिम दिन नामांकन पत्र भरने वाले तीन उम्मीदवारों के अलावा जिन्होंने पूर्व में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, उनमें निर्दलीय उम्मीदवार आनंद पॉल तिर्की, भाजपा उम्मीदवार सुदर्शन भगत शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details