गुमला:जिले में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े बाल मजदूर मुक्ति संस्थान के पदाधिकारी मिथिलेश कुमार साहू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. इसके बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. घटना जिला मुख्यालय के पास पॉश इलाके में हुई. अधिकारी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ें:मुझे जान से मरवाना चाहती है सरकार- सुनील तिवारी
पहले सीने में मारी गोली, फिर धारदार हथियार से कर दी हत्या
वारदात के संबंध में बताया जा रहा है कि गोकुल नगर में संचालित बाल मजदूर मुक्ति संस्थान के दफ्तर के सामने ही अपराधियों ने पदाधिकारी मिथिलेश कुमाह साह के सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद अपराधियों ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया. मुक्ति संस्थान में काम करने वाली महिला पूजा देवी ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुन वह जैसे ही बाहर निकली तो देखा कि अपराधी भाग रहे हैं. लेकिन, किसी अपराधी को वह नहीं पहचान सकी. हालांकि, पूजा का कहना है कि अपराधी जैसे ही सामने आएंगे तो वह पहचान सकती है.