गुमला:जिले में खुद को आर्मी ऑफिसर बता कर एक व्यक्ति से ठगी करने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुमला पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने चार जनवरी को गुमला चटर निवासी गैस एजेंसी संचालक विशेष कुमार आनंद से 1,47,300 रुपये की ठगी कर ली थी. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
मेजर बन कर की ठगी:इस मामले में एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि 4 जनवरी को विशेष कुमार आनंद के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. जिसमें फोन करने वाले ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया और कहा कि चेटर स्थित सरकारी स्कूल में आर्मी कैंप लगा है. जिसके लिए 19 किलोग्राम के 10 पीस सिलेंडर रिफिल की आवश्यकता है. इसके लिए सेना के मेजर जोरा सिंह पेमेंट के लिए फोन करेंगे. इसके बाद दूसरे नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई और कहा गया कि सेना में पेमेंट का तरीका अलग है, पहले आप कुछ राशि भेजें, फिर सेना के बैंक खाते से दोगुनी राशि आपको भेज दी जाएगी. इस जाल में फंसाकर विशेष कुमार आनंद से ₹1,47,300 की ठगी कर ली गई.
एसपी ने बताया कि पीड़ित द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टेक्निकल सेल और साइबर सेल की मदद से आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने अपराधी के पास से एक स्मार्टफोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य सामान बरामद किया है.