गुमला: नर्सिंग कौशल कॉलेज गुमला के प्रथम बैच एएनएम पाठ्यक्रम पूरा करने वाली 120 छात्राओं के लिए कैपिंग एंड लैंप लाइटिंग सेरिमनी और सेवा शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. समारोह का शुभारंभ जिले के उपायुक्त शशि रंजन, कॉलेज के निदेशक अंजनी कुमार और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.
कैपिंग एंड लैंप लाइटिंग
कार्यक्रम शुभारंभ के बाद सभी छात्राओं को कैपिंग एंड लैंप लाइटिंग सेरिमनी की गई. जिसके बाद सभी छात्राओं ने मानव सेवा, दृढ़ता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की भावना रखने की शपथ ली. दो वर्षीय पाठ्यक्रम पूरा करने वाली सभी छात्राएं अब हॉस्पिटल के माध्यम से प्रायोगिक पाठ्यक्रम शुरू करेंगी. कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
ये भी पढ़ें-राज्य में कई IAS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
'निस्वार्थ भाव से सेवा करेंगे'
प्रशिक्षण पूरा करने वाली कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि उन्होंने पढ़ाई पूरी की है. अब आगे निस्वार्थ भाव से मानव सेवा करेंगे और बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों को सेवा देंगे. हम मरीजों को दवा के साथ-साथ अपने व्यवहार से भी ठीक करने का प्रयास करेंगे.
कॉलेज के निदेशक ने क्या कहा
कॉलेज के निदेशक सेवानिवृत कर्नल डॉ. अंजनी कुमार ने कहा कि गुमला नर्सिंग कॉलेज में वर्तमान में कुल 120 अध्ययनरत छात्राओं को शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दो वर्षों के एएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए उच्चस्तरीय शिक्षा गुणवत्ता के साथ दिया जा रहा है. साथ ही कोर्स समाप्ति के बाद पैन आईआईटी रीच फॉर इंडिया, प्रेझा फाउंडेशन और कल्याण विभाग के माध्यम से रोजगार की व्यवस्था की जाती है. उन्होंने कहा कि नर्सिंग का पेशा मानवीय सेवा का सबसे बड़ा क्षेत्र है. नवजात बच्चे से लेकर वृद्ध-बुजुर्ग की सेवा का जो अवसर नर्सिंग के क्षेत्र में मिलता है वह अन्य कहीं उपलब्ध नहीं है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने की 5 मंत्री पद और अहम विभाग की मांग, इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी!
क्या कहा उपायुक्त ने
वहीं, उपायुक्त ने कहा कि नर्सिंग मानव सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन कौशल विकास के लिए प्रतिबद्ध है. गुमला जिले में नर्सिंग कॉलेज के माध्यम से रोजगार का बहुत बड़ा अवसर मिलने जा रहा है. यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षित नर्स बड़े-बड़े अस्पताल और नर्सिंग होम में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.