गुमला: जिले के बुनहातू आम टोली गांव में हुए एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गांव का दौरा किया. मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी अमानवीय घटना है. वर्तमान सरकार में अपराधियों का कानून के प्रति डर समाप्त हो गया है. जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से आदिवासी समाज पर सबसे ज्यादा प्रहार किया गया है. सबसे ज्यादा हत्या आदिवासियों की हुई है.
ये भी पढ़ें-रांचीः तालाब में डूब रहे बच्चे को बचाने गया युवक भी डूबा, दोनों की मौत
दीपक प्रकाश ने कहा कि इस घटना की पूरी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि घटना में एक 7 साल की मासूम बच्ची बची हैं, उसका अब इस दुनिया में कोई नहीं है. उसको सरकार की ओर से पूरी सुविधा मिले, उसकी शिक्षा और परवरिश कराई जाए. पूर्व स्पीकर डॉ. दिनेश उरांव ने पुलिस प्रशासन से कहा कि इस घटना की जमीन-विवाद के नजरिए से भी जांच करने की जरूरत है. क्योंकि घटना में परिवार के तीन पीढ़ी की हत्या हुई हैं. ये मामला जमीन से भी जुड़ा हो सकता है.
इस दौरान भाजपा के महामंत्री आदित्य साहु, अरुण उरांव, जिलाध्यक्ष अनूप चंद्र अधिकारी, महामंत्री सत्यनारायण पटेल, महामंत्री मिशिर कुजूर, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, भूपम साहु जिला उपाध्यक्ष, प्रदीप प्रसाद, भिखारी भगत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिन्हा, महिला मोर्चा किरण माला बाड़ा, राधेश्याम दिवान, मनीष सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.