झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime news Gumla: बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने गुमला में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ (Bike thief gang busted) किया है. इस कार्रवाई में तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए (three criminals arrested) हैं. बसिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इनको पकड़ा गया है.

Bike thief gang busted in Gumla three criminals arrested
गुमला

By

Published : Jul 25, 2022, 8:45 AM IST

गुमलाः जिला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (gang busted in Gumla) कर जेल भेज दिया है. इनमें सिसई के नगर समाइद गांव निवासी रवींद्र दास, गुमला करम टोली निवासी कैलाश सोनी एवं गुमला तर्री निवासी हिमालय सिंह शामिल हैं, तीनों शातिर चोर गिरोह के सदस्य हैं.

इसे भी पढ़ें- पलामू में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार

जिला की बसिया पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जिसमें तीन अपराधी गिरफ्तार किए (three criminals arrested) गए हैं. बसिया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बसिया सर्किल इंस्पेक्टर एसएन मंडल ने बताया कि बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तूकई गांव निवासी सकलदीप सिंह जोलो गांव में स्थित मुखिया से मिलने गया था. जहां उसने मुखिया के घर के बाहर अपनी हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल रखा था. कुछ देर बाद जब मुखिया से मिलकर बाहर निकला तो उसका मोटरसाइकिल गायब था. जिस पर सकलदीप सिंह ने बसिया थाना में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कराया था. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बसिया थानेदार छोटू उरांव के नेतृत्व में मोटरसाइकिल के खोजबीन के लिए अनुसंधान शुरू की गयी. सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को ओकबा पंचायत भवन के पास से पकड़ लिया गया.

बसिया सर्किल इंस्पेक्टर एसएन मंडल

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर टेंगरा नदी किनारे से चोरी किए गए मोटरसाइकिल को भी बरामद (Bike thief gang busted) कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों में रवींद्र दास एक शातिर चोर एवं गिरोह कम मास्टरमाइंड है. इसके पूर्व भी उसने रांची सहित अन्य जगहों से दर्जनों बाइक की चोरी कर चुका है. वहीं कैलाश सोनी दुष्कर्म के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है. यह शातिर चोर मास्टर चाबी बनाकर गाड़ियों की चोरी करते थे. इन तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इस मामले के उद्भेदन एवं गिरफ्तारी दल में बसिया थानेदार छोटू उरांव, एसआई मिनकेतन कुमार, एसआई प्रदीप रजक सहित कई पुलिस के जवान शामिल रहे.

बाइक के लॉक तोड़ने का औजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details