झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में पुटू चुनने गई महिला पर भालू का हमला, दहशत में ग्रामीण - Jharkhand News

गुमला में भालू के हमले में एक महिला घायल हो गई है. महिला पुटू चुनने के लिए जंगल गई हुई थी. हमले के बाद महिला को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bear attacked woman in Gumla
Bear attacked woman in Gumla

By

Published : Jul 1, 2022, 8:15 AM IST

गुमला: जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के जूरमू गांव की रहने वाली एक महिला मरियम मिंज पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया. मरियम मिंज की उम्र 62 साल बताई जा रही है. वह जंगल में पुटू (रुगड़ा/फूटका) चुनने गई थी, इसी दौरान भालू ने उसपर झपट्टा मार दिया. जैसे तैसे बचकर मरियम घर पहुंची. जिसके बाद घायल मरियम का डुमरी अस्पताल में इलाज कराया गया. घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है.

इसे भी पढ़ें:गुमला में जंगली भालू की मौत, तफ्तीश में जुटा वन विभाग

घटना के बारे में घायल महिला ने बताया कि गुरुवार को वह अकेले जूरमू जंगल में पुटू चुनने गई हुई थी. वहां वह पुटू चुनने में व्यस्त थी कि तभी अचानक से एक जंगली भालू सामने आ गया और उसपर हमला कर दिया. भालू ने महिला के दाहिने हाथ के बांह में काटा, जिसके बाद वह चिल्लाने लगी. महिला के चिल्लाने से भालू भी डरकर जंगल की ओर भाग गया. जिसके बाद महिला भी घायल अवस्था में भागकर घर लौट आई और घरवालों को घटना की पूरी जानकारी दी. उसके बाद घरवालों ने उसे इलाज के लिए डुमरी अस्पताल लाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details